ETV Bharat / state

डंपर से टकराने के बाद कार में लगी आग, थाना प्रभारी अशोक तिवारी जिंदा जले - जलकर मौत

सड़क हादसे में लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी की मौत हो गई है. बोड़ा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी ओर कंडारा कोटरी के बीच एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी. कार में फंसे अशोक तिवारी की भी मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

कार में आग लगने से थाना प्रभारी का जलकर मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 6:07 PM IST

राजगढ़। बड़ी खबर राजगढ़ जिले की है, जहां सड़क हादसे में लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी बेटी की सगाई की रस्म अदायगी के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए.

अशोक तिवारी दो दिन से बेटी की सगाई के लिए छुट्टी पर थे. वो इलाहाबाद से भोपाल आने के बाद कार से राजगढ़ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बोड़ा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी ओर कंडारा कोटरी के बीच एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी. कार में फंसे अशोक तिवारी की भी मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

कार में आग लगने से थाना प्रभारी का जलकर मौत

डम्पर सवार रेत खाली करके बोड़ा से कुरावर की ओर जा रहा था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

क्या है मामला

  • थाना प्रभारी की कार को डम्पर ने मारी टक्कर
  • कार में सवार लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी कार में जिंदा जले
  • बोड़ा थाना क्षेत्र के ढाबला-पनवाड़ी कंडारा कोठरी रोड की घटना
  • राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे
  • हादसे की जांच की जा रही है

राजगढ़। बड़ी खबर राजगढ़ जिले की है, जहां सड़क हादसे में लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी बेटी की सगाई की रस्म अदायगी के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए.

अशोक तिवारी दो दिन से बेटी की सगाई के लिए छुट्टी पर थे. वो इलाहाबाद से भोपाल आने के बाद कार से राजगढ़ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बोड़ा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी ओर कंडारा कोटरी के बीच एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी. कार में फंसे अशोक तिवारी की भी मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

कार में आग लगने से थाना प्रभारी का जलकर मौत

डम्पर सवार रेत खाली करके बोड़ा से कुरावर की ओर जा रहा था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

क्या है मामला

  • थाना प्रभारी की कार को डम्पर ने मारी टक्कर
  • कार में सवार लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी कार में जिंदा जले
  • बोड़ा थाना क्षेत्र के ढाबला-पनवाड़ी कंडारा कोठरी रोड की घटना
  • राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे
  • हादसे की जांच की जा रही है
Intro:नरसिंहगढ़
अपडेट
-थाना प्रभारी की कार को डम्पर ने मारी टक्कर ....
- कार में सवार लीमा चोहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी कार में जिंदा जले ...
- बोड़ा थाना क्षेत्र का मामला...
- राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा पहुँचे घटना स्थल पर....
- समीप गांव ढाबला-पनवाड़ी कंडारा कोठरी रोड़ का की घटना...



बेटी की सगाई की रस्म अदायगी कर लौट रहे लीमाचौहान थाना प्रभारी की आल्टो कार में दुर्घटना के दौरान आग लगने से गाड़ी में फंसकर जलकर मौत हो गयी है।

Body: प्राप्त जानकारी अनुसार दो दिन से बेटी की सगाई के लिए छुट्टी गए लीमाचौहान थानाप्रभारी इलाहाबाद से भोपाल आए और भोपाल से अपनी आल्टो कार क्रमांक एमपी 04 सीएन 2390 से लौट रहे थे। इसी दौरान बोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पनवाड़ी ओर कंडारा कोटरी के बीच एक डंपर ने टक्कर मार दी जिससे हुई दुर्घटना के बाद कार धू धू कर जल उठे हैंConclusion:डम्पर सवार बालू रेट खाली करके बोड़ा से कुरावर की ओर जा रहा था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.