राजगढ़। बड़ी खबर राजगढ़ जिले की है, जहां सड़क हादसे में लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी बेटी की सगाई की रस्म अदायगी के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए.
अशोक तिवारी दो दिन से बेटी की सगाई के लिए छुट्टी पर थे. वो इलाहाबाद से भोपाल आने के बाद कार से राजगढ़ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बोड़ा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी ओर कंडारा कोटरी के बीच एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी. कार में फंसे अशोक तिवारी की भी मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
डम्पर सवार रेत खाली करके बोड़ा से कुरावर की ओर जा रहा था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
क्या है मामला
- थाना प्रभारी की कार को डम्पर ने मारी टक्कर
- कार में सवार लीमा चौहान थाना प्रभारी अशोक तिवारी कार में जिंदा जले
- बोड़ा थाना क्षेत्र के ढाबला-पनवाड़ी कंडारा कोठरी रोड की घटना
- राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे
- हादसे की जांच की जा रही है