राजगढ़। अप्रैल के पहले ही साप्तह में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल हो गए है. गुरुवार को जिला का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों के तापमान को देखा जाए तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ोतरी होगी.
तेज गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेज पदार्थों का सहारा ले रहे है. धूप इतनी तल्ख हुई कि दोपहर में ही लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. वही तापमान बढ़ने से जिले में मट्कों उपयोग भी बढ़ गए है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी. जिससे साल कई पिछले सालों का रिकॉर्ड टूटने की भी आशंका जताई जा रही है. अप्रैल महिने की शुरुआत में इतनी गर्मी तेज गर्मी ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.