राजगढ़। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियां चालू रखने के लिए दुकानों को खोल दिया गया है. ऐसे में प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. यही कारण है कि नरसिंहगढ़ के एसडीएम ने सभी दुकानदारों को ग्राहकों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए हैं. जिससे किसी भी विपत्ति की स्थिति में मरीज को आसानी से ट्रेस किया जा सके.
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद प्रशासन के लिए नियमों का पालन करवाना मुश्किल हो गया है. इसके बाद भी प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है. जिसके चलते जहां एक ओर नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. वहीं अब प्रशासन ने नया निर्देश जारी कर दिया है. जिसके तहत दुकानदार को दुकान में आने वाले ग्राहकों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड अपने पास रखना होगा. वहीं प्रशासन के इस नियम का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है. एसडीएम सख्त आदेश दिया है कि, जांच के दौरान यदि ग्राहकों का रिकॉर्ड दुकान में नहीं पाया जाएगा, तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन के सामने लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने की बड़ी चुनौती है. जिससे निपटने के लिए अधिकारी लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में ब्यावरा में बढ़ रहे केस के चलते ब्यावरा एसडीएम ने 3 दिन के लिए शहर में टोटल लॉक डाउन लगा रखा है. वहीं नरसिंहगढ़ एसडीएम ने व्यापारियों को ग्राहकों का रिकॉर्ड रखने के लिए कहा है. देखना ये होगा कि दुकानदार एसडीएम के इस आदेश का कितना पालन करते हैं.