राजगढ़। कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में किसानों के ऋण माफ करने का वचन दिया था. मंगलवार को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील में किसानों के ऋण माफी को लेकर किए गए वादे का दूसरा चरण शुरू किया गया है. जिसके तहत जहां जिले के तकरीबन 1 हजार 376 किसानों के 50 हजार से लेकर 1 लाख के ऋण को माफ किए गए हैं .
आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह शामिल हुए. साथ ही उन्होंने विकासखंड स्तरीय शिविर में भाग लिया. बता दें कि खिलचीपुर के 1 हजार 376 किसानों के 9 करोड़ 43 लाख रुपए का कर्ज माफ किया गया है.
ऊर्जा मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीयकृत बैंकों में जिन किसानों का खाता था और उन्होंने उस से ऋण ले रखा था, उन लोगों के ऋण को माफ किया जा रहा है. वहीं जहां ऊर्जा मंत्री ने अपनी सरकार की अनेक योजनाओं को बताया. वहीं उन्होंने कहा कि जल्द हमारी सरकार किसानों के ऋण को माफ करने के बाद बेरोजगारों के लिए रोजगार भत्ता लाने की स्कीम शुरू करने जा रही है.
वहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा. साथ ही अपनी सरकार से तुलना करते हुए कहा कि 15 साल में जहां शिवराज सरकार ने किसानों का एक भी माफ नहीं किया था, वहीं हमारी सरकार ने एक साल में लाखों किसानों के ऋण माफ कर दिए हैं.