राजगढ़। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने लोगों को घर से नहीं निकलने के सख्त निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके नरसिंहगढ़ में आज लोगों ने किराना से लेकर जनरल स्टोर और रेडिमेड दुकानें भी खोली. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत बाजार में घूम-घूम कर हर एक दुकान बंद करवाई. साथ ही सबको समझाया कि आप लोग लॉकडाउन का पालन करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
बाजार में खुली दुकानों में न तो लॉकडाउन का पालन हो रहा था और न ही सोशल डिस्टेंस का, जिसे ध्यान में रखते हुए SDM सिदार्थ जैन ने तहसीलदार राजेंद्र शर्मा के साथ पूरे शहर में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराई और लोगों को समझाइश दी. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसके मुताबिक ई-दुकान को खुलवाने के आदेश जारी किए जाएंगे.