राजगढ़। राजगढ़ में प्रशासन की नाक के नीचे बिना रजिस्ट्रेशन का स्कूल चल रहा था, अवैध रूप से चलाए जा रहे इस स्कूल में बच्चों से बालश्रम करवाया जाता था. बाल आयोग को जब इसकी जानकारी मिली तो आरोपी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिला अस्पताल के परिसर में ही विशेष बच्चों के विद्यालय का संचालन भी किया जा रहा था, राष्ट्रीय बाल आयोग संरक्षण की मौके पर पहुंची और उसकी जांच की तो उनको संतोषजनक स्थिति नहीं मिली. बाल आयोग की टीम ने जब स्कूल के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी, तो प्रबंधन उन्हें कोई जवाब नहीं से पाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल आयोग की टीम ने स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
बाल संरक्षण आयोग ने बताया कि बच्चों से स्कूल में श्रम करवाया जा रहा था, जो बाल श्रम नियम के खिलाफ है. वहीं इस मामले को लेकर राजगढ़ कोतवाली को निर्देश दिए गए है कि विद्यालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और जांच करते हुए मामला दर्ज किया जाए.