राजगढ़। प्रसव के दौरान बच्चों की मौत होने पर जिला मुख्यालय स्थित सीएचएल एमडी अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया हैं. वहीं इसी हॉस्पिटल के तीन निदेशकों पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं. फिलहाल तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तीनों फरार डॉयरेक्टरों पर 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित किया हैं. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निदेशक तनवीर वारसी के शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने का भी आदेश जारी किया हैं.
यह रही वजह
अभी तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार है, जिनकी तलाश लगातार जारी हैं. वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब स्टेनो ने शिकायत की कि उनके बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी. यह सारी लापरवाही अस्पताल में होने वाली असुविधाओं के कारण हुई.
'खेल-खेल' में गई जान: नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत
इस शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया हैं. 22 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया हैं, जबकि तीनों निदेशकों पर गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया हैं.