ETV Bharat / state

राजगढ़ः कड़ी मशक्कत के बाद राजस्व अमले ने सुलझाया रास्ते का विवाद - Measurements made in the presence of police force

राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत चारपुरा क्षेत्र स्थित ग्राम कहारपुरा तक जाने वाले आम रास्ते का विवाद सुलझाने के लिए शुक्रवार को राजस्व विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों की शिकायत पर जब राजस्व अमला मौके पर विवाद सुलझाने पहुंचा तो वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई.

Revenue department reached village Kaharpura to resolve road dispute
स्ते का विवाद को सुलझा ग्राम कहारपुरा पहुंचा राजस्व विभाग
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:45 AM IST

राजगढ़। जिले के ग्राम पंचायत चारपुरा क्षेत्र स्थित ग्राम कहारपुरा तक जाने वाले आम रास्ते का विवाद सुलझाने के लिए शुक्रवार को राजस्व विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों की शिकायत पर जब राजस्व अमला मौके पर विवाद सुलझाने पहुंचा, तो वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. आम रास्ते को खुलवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद राजस्व अमले ने तुरंत पुलिस बल बुलवाकर स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस बल की मौजूदगी में रास्ते का नाप किया गया.

दरअसल, राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत ककहरा तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं हैं. बारिश में ग्रामीण खेतों के बीच पुराने काकड़ के रास्ते का उपयोग कर आवागमन करते थे. पिछले दिनों ग्रामीणों ने काकड़ मार्ग पर नए रास्ते का निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन आसपास निजी भूमि होने के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. जिसके चलते ग्रामीणों ने तहसीलदार और थाने में पहुंचकर शिकायत की. मंगलवार को ग्रामीणों ने रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हरकत में आए राजस्व अमले ने नाप करके मामले का निपटारा किया.

राजगढ़। जिले के ग्राम पंचायत चारपुरा क्षेत्र स्थित ग्राम कहारपुरा तक जाने वाले आम रास्ते का विवाद सुलझाने के लिए शुक्रवार को राजस्व विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों की शिकायत पर जब राजस्व अमला मौके पर विवाद सुलझाने पहुंचा, तो वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. आम रास्ते को खुलवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद राजस्व अमले ने तुरंत पुलिस बल बुलवाकर स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस बल की मौजूदगी में रास्ते का नाप किया गया.

दरअसल, राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत ककहरा तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं हैं. बारिश में ग्रामीण खेतों के बीच पुराने काकड़ के रास्ते का उपयोग कर आवागमन करते थे. पिछले दिनों ग्रामीणों ने काकड़ मार्ग पर नए रास्ते का निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन आसपास निजी भूमि होने के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. जिसके चलते ग्रामीणों ने तहसीलदार और थाने में पहुंचकर शिकायत की. मंगलवार को ग्रामीणों ने रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हरकत में आए राजस्व अमले ने नाप करके मामले का निपटारा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.