राजगढ़। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से राजगढ़ सहित पूरे देश में धनसंग्रह का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके लिए जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने रैली निकाल कर धनसंग्रह शुरू किया.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा जिलेभर में कस्बा स्तर पर बाईक रैलियों के आयोजन किया जा रहे हैं. इसी के तहत रविवार को राजगढ़ जिले की अंतिम रैली जिला मुख्यालय से निकाली गई. रैली का शुभारंभ ब्यावरा नाके पर स्थित मंगल भवन से किया गया. रैली में सैंकडों की संख्या में युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारे के साथ आगे रैली में शामिल हुए. रैली मंगल भवन से शुरू होकर मैन मार्केट होते हुए पुराना बस स्टैंड पर पहुंची. जहां से पुरा होते हुए फिर से रैली पुराना बस स्टैंड पर पहुंची.