राजगढ़। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लसूडली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो परिवारों के बीच विवाद ने 11 दिसंबर को फिर से एक नया रूप ले लिया. एक युवक को पहले गांव के चौराहे से घसीटते हुए घर लाकर बंधक बनाया गया और पिलर से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई. घायल युवक को खिलचीपुर अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पहले से चल रहा जमीन का विवाद : पुलिस के अनुसार फरियादी कमल के परिवार और गांव के ही रामचरण और उसके परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. 11 दिसंबर को गांव के हनुमान मंदिर पर फरियादी कमल के भाई गिरिराज ने मंदिर का प्रसाद रामचरण के परिवार के मोहनलाल को दिया. जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. हालांकि मामला वहीं शांत भी हो गया. लेकिन 11 दिसंबर की रात 8 बजे के लगभग फरियादी कमल का भाई गिरिराज गांव के बाजार में पीपल के पेड़ के नीचे बैठा हुआ था, जिसे सुबह मंदिर में हुई कहासुनी को लेकर गांव के रामचरण, राधेश्याम, महेश और शैतान बाई आए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
भाई को भी पीटा : इसके बाद ये लोग गिरिराज को घसीटते हुए अपने घर के सामने ले गए और बांधकर मारपीट की. फरियादी कमल ने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. डायल हंड्रेड के पहुंचते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 342, 294, 323, 324, 506 और 34 IPC के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया. थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया कि फरियादी के भाई गिरिराज के साथ चार लोगों ने मारपीट की है, जिनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.