राजगढ़। कोरोनावायरस के वजह से पूरे देश में कई सरकारी कार्यों को बंद किया गया था. ऐसे स्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया था. जहां पर एक साथ ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो सके. इसी के तहत हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई पर प्रशासन द्वारा स्थगित की गई थी. ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो सके, लेकिन अब लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनसुनवाई का फिर से आयोजन किया जाएगा.
वहीं इसको लेकर जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द सुनवाई के बारे में निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि मार्च 2020 से कोरोनावायरस महामारी के कारण जन सुनवाई स्थगित की गई थी. राज्य शासन के निर्देश अनुसार पुनः जिला स्तर, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई प्रारंभ की जाए.
इस अनुक्रम में प्रत्येक मंगलवार को प्रात 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे जिला स्तर, जनपद एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क की अनिवार्यता एवं सैनिटाइजेशन के नॉर्मस को दृष्टिगत रखते हुए जनसुनवाई प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें.