गुना/ राजगढ़। संतों पर विवादित बयानबाजी करने वाले प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi)के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (All India Kshatriya Mahasabha) ने मोर्चा खोल दिया है. महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री विश्वनाथ सिंह सिकरवार ने प्रीतम लोधी को गुंडा करार देते हुए उसे मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया है. सिकरवार ने पूर्व सीएम उमाभारती से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए प्रीतम लोधी को समझाइश देने की सलाह भी दी है.
कार्रवाई की मांग: प्रीतम लोधी के विवादास्पद के बाद मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में ब्राह्मणों में आक्रोश है. मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी विरोध हो रहा है. कई जगहों पर ब्राह्मणों ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. अब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन महामंत्री ने भी कड़े शब्दों में प्रीतम लोधी की निंदा करते हुए कहा कि, ग्वालियर चंबल सम्भाग में प्रीतम लोधी कोई बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है. इसके खिलाफ अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए.
ये है मामला: शिवपुरी में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी के बदरवास के खरैह गांव में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान को लेकर रखा गया था. कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने मंच से ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक शब्द कहे थे. प्रीतम सिंह लोधी का यह वीडियो वायरल होने के बाद से मामला बढ़ता गया. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया है.