राजगढ़। पचोर हाईवे पर हुए सड़क हादसे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर उसे ब्यावरा सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. राजगढ़ के पचोर हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रक के बीच हुए एक्सीडेंट के बाद पीछे से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक ट्राली के नीचे दब गए. इस दौरान पुलिस ने ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
हादसे के दौरान घायलों की मदद के लिए पुलिस ने देवदूत की भूमिका निभाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस जवान ने एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए घायलों को अपने कंधों पर उठाया और पुलिस वाहन से तुरंत पचोर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन जब तक एक घायल की मौत हो चुकी थी.