राजगढ़। शनिवार की रात नरसिंहगढ़ के एक सोशल मीडिया ग्रुप पर पूर्व विधायक गिरिश भंडारी के नंबर से शेयर की गई अश्लील पोस्ट के बाद कई लोगों ने पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पूर्व विधायक गिरीश भंडारी का कहना है कि उनकी आईडी किसी ने हैक की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
इस मामले में पूर्व विधायक गिरीश भंडारी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी असामाजिक तत्व ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया है और उसका दुरूपयोग कर ये आपत्तिजनक मैसेज शेयर किया है. विधायक भंडारी ने बताया कि किसी ने मेरे सोशल मीडिया अकाउंट का दुरूपयोग कर किसी हैकर द्वारा एक ग्रूप में भद्दी पोस्ट डाली थी, जिसकी मुझे जानकारी लगने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है.
ये भी पढे़ं- राजगढ़ जिला जेल से 70 कैदियों को भोपाल किया जाएगा शिफ्ट: डीआईजी
बता दें, बीती रात को नरसिंहगढ़ में एक सोशल मीडिया ग्रूप पर पूर्व विधायक गिरीश भंडारी के नंबर से शेयर की गई अश्लील पोस्ट के मामले में संजय सिंह, गौरव यादव, सुरेंद्र शेखावत, रितेश समेत दो अन्य लोगों ने शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद पूर्व विधायक गरिश शंकर भंडारी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.