राजगढ़। राजगढ़ जिले की सारंगपुर पुलिस ने अवैध रूप से केरोसीन का परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने लगभग 2,300 लीटर केरोसीन से भरा टैंकर और 4 ड्रम जब्त किए हैं. केरोसीन की कीमत 3 लाख 60 हजार बताई जा रही है.
जिले की सारंगपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से केरोसीन का परिवहन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान किला गेट के मैदान में दबिश दी. जहां भूरू भाई की बाउंड्री के किनारे एक युवक टैंकर से ड्रम में केरोसीन भर रहा था. वहीं मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखते ही भाग निकला. पुलिस ने ड्रम में केरोसीन भर रहे आरोपी को धर दबोचा.
आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रकाश बताया. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने मुनीम नरेन्द्र बैष्णव के साथ टैंकर में शासकीय राशन दुकान का केरोसीन लेकर आया था. आरोपी प्रकाश के पास केरोसिन बेचने का लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है, पुलिस को आशंका है कि इस ममाले में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है,
पुलिस ने 1600 लीटर केरोसीन से भरा टैंकर और 700 लीटर तेल से भरे 4 लोहे के ड्रम जब्त किए हैं. टैंकर सहित केरोसीन की कुल जब्ती की कीमत 8 लाख रूपए बताई जा रही है.