राजगढ़। एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सीएए को लेकर कई लोग अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं. वहीं राजगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध में कई लोगों ने एक साथ विरोध प्रदर्शन किया.
कई लोगों ने इस आम सभा के बाद नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ मंगल भवन से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक एक विशाल रैली में शामिल हुए. वहीं इसके बाद कलेक्टर कार्यालय के सामने सभी लोगों ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
जिसमें कहा गया कि इस कानून द्वारा संविधान को काफी क्षति पहुंच रही है. लगातार लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कानून पर फिर से विचार किया जाना चाहिए और देश में संविधान की आत्मा को बचाए रखने के लिए इस कानून को वापस लिया जाना चाहिए.