राजगढ़। सरकार विकास के दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिले के नगर पंचायत छापीहेडा में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को श्मशान स्थल तक जाने का रास्ता नहीं मिलने पर परिजनों ने बारिश में खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना किया .
लोगों का कहना है कि कई बार गांव से श्मशान स्थल तक जाने के लिए सड़क निर्माण के लिए आदेवन दिया गया है. लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.