ETV Bharat / state

श्मशान स्थल तक जाने के लिए नहीं सड़क, परिजनों ने खेत में किया मृतक का दाह संस्कार - rajgarh news

नगर पंचायत छापीहेडा में श्मशान स्थल तक जाने का रास्ता नहीं मिलने पर परिजनों ने बारिश में खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर किया दाह संस्कार .

श्मशान स्थल तक जाने के लिए नहीं सड़क
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:29 PM IST

राजगढ़। सरकार विकास के दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिले के नगर पंचायत छापीहेडा में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को श्मशान स्थल तक जाने का रास्ता नहीं मिलने पर परिजनों ने बारिश में खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना किया .

श्मशान स्थल तक जाने के लिए नहीं सड़क


लोगों का कहना है कि कई बार गांव से श्मशान स्थल तक जाने के लिए सड़क निर्माण के लिए आदेवन दिया गया है. लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.

राजगढ़। सरकार विकास के दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिले के नगर पंचायत छापीहेडा में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को श्मशान स्थल तक जाने का रास्ता नहीं मिलने पर परिजनों ने बारिश में खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना किया .

श्मशान स्थल तक जाने के लिए नहीं सड़क


लोगों का कहना है कि कई बार गांव से श्मशान स्थल तक जाने के लिए सड़क निर्माण के लिए आदेवन दिया गया है. लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.

Intro:मरने के बाद भी कंजर समूदाय के लोगो को श्मशान भी नही हो रहा नसीब,बारिश मे खुले आसमान तिरपाल ढककर करते है,दाह संस्कार
समाजिक लोगो ने श्मशान,टीनशेड लगाने कई बार दिया नगर पंचायत को आवेदन समस्या जस की तस





Body:राजगढ़ जिले के छापीहेडा में देश को आजादी मिले भलेही 71 साल बीत गए हो लेकिन कंजर समूदाय के लोगो के लिए नगर पंचायत अभी तक पक्क श्मशान नही बना सकी है,जबकि कंजर समूदाय के अमित कंजर द्वारा बताया गया कि हमने पक्के श्मशान के लिए नगर पंचायत छापीहेडा को 4 से 5 बार आवेदन दे दिया लेकिन न तो इस गंभीर समस्या की ओर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे न ही प्रशासनिक अधिकारी।Conclusion:बारिश मे खुले आसमान तिरपाल ढककर किया दाह संस्कार।*

गौरतलब है कि शासन ने एक ओर जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न प्रकार की योजनाए संचालित कर रही है ।लेकिन मरने के उसे मुक्तिधाम भी नसीब नही हो रहा।मुक्तिधाम का निर्माण न होने के कारण कंजर समूदाय के लोगो द्वारा मुसलादार बारिश मे शनिवार को भगवान पिता पंचम उम्र 65 वर्ष की बिमारी के चलते मौत हो जाने पर तिरपाल से ढककर दाह संस्कार किया गया।जिससे खासी परेशानी कि सामना करना पडा।समाजिक लोगो ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से मुक्तिधाम निर्माण की मांग की है।

विजुअल:-01/02/03

बाइट:- अमित कंजर
प्रदेश उपाध्यक्ष कंजर समाज ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.