राजगढ़। सिटी कोतवाली क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में एक घर ऐसा है, जो चोरों की पहली पसंद बना हुआ है. सुनने में बात कुछ अजीब सी लगती है लेकिन लगातार हो रही चोरी ने मकान मालिक वीरेंद्र सेन को परेशान कर रखा है. मकान मालिक वीरेंद्र सेन ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर पर बार- बार चोरी हो रही है.
महीने में दूसरी बार चोरी : रविवार रात भी चोरों ने घर में घुसकर समान चुरा लिया. चोरों ने 5000 रुपये नकद, मोबाइल फोन तो चुराया ही साथ ही बच्चे का स्कूल बैग भी ले गए. वीरेंद्र सेन ने बताया कि उसके निर्माणाधीन मकान में चोर लगातार सेंधमारी कर रहे हैं. महीने भर में दूसरी बार घर में चोरी हुई है.
रात्रि गश्त पर सवाल : चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. पुलिस की लापरवाही के चलते शहर में कई स्थानों पर चोरी की वारदातें हो रही हैं. सिटी कोतवाली में 70 से ज्यादा कर्मचारियों का बल है. इसके बावजूद चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. विशेषकर नशा करने वाले बदमाशों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. MP Rajgarh crime news, Thieves uncontrolled, Entering same house again, police also surprised, thieves are unable catch