ETV Bharat / state

राजगढ़ः डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, कहा-नहीं खोलते समय से अस्पताल - राजगढ़

राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील के मलावर ग्राम पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को समय से न खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि न तो समय से अस्पताल खुलता है और न ही डॉक्टर पहुंचते हैं.

धरने पर बैठे ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:55 PM IST

राजगढ़। जिले के मलावर ग्राम पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को समय से न खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि न तो समय पर अस्पताल खुलता है और न ही अस्पताल में स्टाफ पहुंचता है. जिससे मरीजों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

धरने पर बैठे ग्रामीण

समय से अस्पताल नहीं खुलने के कारण इलाज के लिए 40 गांव के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, यह हड़ताल लगातार दो घंटे तक चलती रही, वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म की और अधिकारियों द्वारा 10 दिन के अंदर अस्पताल की व्यवस्था और प्रशासन के सुचारू रूप से काम करने का आश्वासन मिला है.

मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टरों की भी की थी. उनका आरोप था कि अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर स्वाति किरार समय से अस्पताल नहीं पहुंचती है. ग्रामीणों का कहना था कि कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रही थी. जबकि वह शाम को भी जल्दी चली जाती है. धरने के दौरान पहुंची एसडीएम प्रिया वर्मा ने कहा कि हमने आज से ही अस्पताल को सुचारु रुप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

राजगढ़। जिले के मलावर ग्राम पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को समय से न खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि न तो समय पर अस्पताल खुलता है और न ही अस्पताल में स्टाफ पहुंचता है. जिससे मरीजों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

धरने पर बैठे ग्रामीण

समय से अस्पताल नहीं खुलने के कारण इलाज के लिए 40 गांव के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, यह हड़ताल लगातार दो घंटे तक चलती रही, वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म की और अधिकारियों द्वारा 10 दिन के अंदर अस्पताल की व्यवस्था और प्रशासन के सुचारू रूप से काम करने का आश्वासन मिला है.

मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टरों की भी की थी. उनका आरोप था कि अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर स्वाति किरार समय से अस्पताल नहीं पहुंचती है. ग्रामीणों का कहना था कि कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रही थी. जबकि वह शाम को भी जल्दी चली जाती है. धरने के दौरान पहुंची एसडीएम प्रिया वर्मा ने कहा कि हमने आज से ही अस्पताल को सुचारु रुप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

Intro:समय से अस्पताल नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने की धरने पर, एसडीएम और सीएमएचओ के आश्वासन के बाद खत्म की हड़ताल ,हड़ताल के पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के समय पर ना आना, वहीं ग्रामीणों ने कहा डॉक्टर साहिबा समय से अस्पताल नहीं आती समय पर नहीं आने पर कहती है जो उस कलेक्टरों से शिकायत कर दो और सीएमएचओ से शिकायत कर दो।


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मलावर के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर आज ग्रामीण धरने पर बैठ गए ,उनका कहना था कि समय पर ना तो अस्पताल खुलता है ,और ना ही स्टाफ अस्पताल में पहुंचता है। इतना ही नहीं वहां पर पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है ।अस्पताल नहीं खुलने उपचार नहीं मिलने के कारण 40 गांव के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है ,वहीं यह हड़ताल लगातार 2 घंटे तक चलती रही, वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म की और अधिकारियों द्वारा 10 दिन के अंदर अस्पताल की व्यवस्था और प्रशासन के सुचारू रूप से काम करने का आश्वासन मिला।

वहीं आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने शिकायत में कहा है कि अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर स्वाति किरार 11:30 बजे तक आती है, जब उनसे समय पर आने को कहा जाता है तो वह कहती है कि ब्यावरा से आती हूं बस वाले से कहो जल्दी बस चला दे, शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उनसे उपचार की बात पर शिकायत की जाती है, तो वह हमारे खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की धमकी देती है ।कोई बात सुनने को तैयार नहीं है ,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आपको अंतिम बार अवगत कराने आए हैं और उन्होंने मंगलवार को 3 दिन मैं व्यवस्था को सुधार करने के लिए कहा था परंतु आज दिन तक व्यवस्था ना होने के कारण वे धरने पर बैठने को मजबूर हो गए।



Conclusion:वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने अभी अस्पतालों को शाम तक खुलने का नियम बनाया है परंतु प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र दोपहर में ही बंद हो जाता है, जिस पर ग्रामीणों ने शिकायत की कि नए नियम के तहत सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक अस्पताल में डॉक्टरों का बैठना जरूरी है लेकिन मलावर में दोपहर 1:00 बजे डॉक्टर गायब हो जाते हैं दोपहर के समय यदि कोई मरीज जाता है तो उसको इलाज नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हर दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाका होने के कारण अधिकांश मरीज दोपहर में आते हैं लेकिन यहां पर दोपहर में उपचार की मुहैया नहीं हो पाता है।
वही मौके पर पहुंची एसडीएम प्रिया वर्मा ने कहा कि हमने आज से ही सुचारू रूप से यहां पर दो डॉक्टरों की व्यवस्था कर दी है और वह यहां पर समय पर आएंगे और यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करने लगेगी।
वही सीएमएचओ एसएस गुप्ता ने भी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके ऐसी व्यवस्था करते हुए बताया कि अगर ऐसी व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होती है, तो डॉक्टरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बाइट
ग्रामीण की

सीएमएचओ जिला राजगढ़ डॉ एसएस गुप्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.