राजगढ़। ब्यावरा में CAA रैली के दौरान हुए हंगामे की जांच करने आए अधिकारियों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सवाल उठाए हैं. गोपाल भार्गव ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया है कि 'राजगढ़ कलेक्टर मामले में कांग्रेस सरकार सिर्फ लीपापोती कर रही है, जब बीजेपी द्वारा सरकार की रिपोर्ट सौंप दी है. उसके बाद जांच के नाम पर कांग्रेस सरकार द्वारा अधिकारियों को भेजना सिर्फ राजनीतिक कर्मकांड है. यह मामला को दबाने और विवादास्पद बनाने का एक सरकारी प्रयास है.'
उन्होंने आगे लिखा कि वो 'प्रदेश सरकार की इस चालाकी की निंदा करते हैं, प्रदेश सरकार अपने दोषी अधिकारियों को संरक्षण देना बंद करे क्योंकि जब एक बार जांच हो चुकी है रिपोर्ट मिल चुकी है उसके बाद कोई कमेटी बनाई जाना बिलकुल भी उचित नहीं है'.
वहीं इस मामले को लेकर जहां बीजेपी लगातार सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है और बीजेपी इस मुद्दे को आने वाले विधानसभा सत्र में भी भुनाने की कोशिश करेगी.
बता दें कि, बुधवार को दो अधिकारियों की एक थप्पड़ कांड की जांच करने आई थी और उन्होंने 19 जनवरी को हुए पूरे घटनाक्रम से लेकर हर पहलू को जांचते हुए एक रिपोर्ट बनाई है, जिसको वो जांच दल मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपेंगी.