राजगढ़। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कालीपीठ गांव में अवैध रूप से यूरिया-खाद बेचने की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान कार्रवाई में यूरिया-खाद की 100 से ज्यादा बोरी जब्त की गई है.
जानकारी के मुताबिक, मुकेश ने शिकायत की थी कि कालीपीठ गांव में कृष्ण साहू अवैध रूप से ज्यादा दामों पर यूरिया-खाद बेच रहा है. जिसके बाद नायब तहसीलदार सचिन भार्गव, कृषि विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कृष्ण साहू के घर के गोदाम पर छापेमारी की. जांच में टीम ने 100 से ज्यादा बोरी यूरिया और अमानक रासायनिक पदार्थ जब्त किया है. इस दौरान कृष्ण साहू के पास न तो लाइसेंस मिला और न ही कोई दस्तावेज. वहीं पूछताछ के दौरान कृष्ण साहू ने कहा कि वो ये यूरिया-खाद राजस्थान से लाया था. किसान 450 रुपए प्रति बोरी यूरिया कृष्ण से खरीद रहे थे.
एक तरफ जिले में किसान यूरिया-खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी लगातार यूरिया को लेकर सतर्क बना हुआ है.