राजगढ़। जिले में नरसिंहगढ़ में एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके से ना आने पर फांसी लगा ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी.
बताया जा रहा है कि युवक के 2 पुत्र हैं. एक पुत्र युवक के पास था लेकिन उस पुत्र को भी युवक की पत्नी का भाई साथ ले गया. मृतक युवक को 2 दिन पहले ही पता चला कि पत्नी कहीं दूसरी जगह नाथरे चली गई है तो उसी के गम में परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवक के साथ एक बूढ़ी मां रहती थी जिसके कारण बूढ़ी मां पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा, सूचना मिलते ही नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदे से झूले युवक को नीचे उतारा और मामले की जांच में जुट गई है.