राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ब्लॉक ने रविवार को मारूतिनंदन मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर साल 2019 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया. समारोह की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई.
कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित कर कर्मचारी संघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो हर साल सम्मान समारोह आयोजित करते थे, लेकिन गत वर्ष ये कार्यक्रम आयोजित नही हो सका. लेकिन आप लोगो ने इस परंपरा को बरकरार रखा. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल-श्रीफल और पुस्तक भेंटकर सम्मान किया.