राजगढ़। गारमेंट की दुकान में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामला राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र का है. आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि जिले में लॉकडाउन के कारण तीन दिन से बंद दुकान में बिजली की सप्लाई लगातार चालू थी, जिस वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लग गई.