ETV Bharat / state

राजगढ़ में AAP प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज, बीजेपी ने लगाया अपहरण और मारपीट का आरोप, जांच जारी

राजगढ़ में बीजेपी समर्थकों ने आप प्रत्याशी व समर्थकों पर कई आरोप लगाए हैं. पुलिस ने अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज किया है. वहीं आप प्रत्याशी ने आरोपों को निराधार बताया है.

RAJGARH NEWS
आप प्रत्याशी पर मामला दर्ज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 3:35 PM IST

आप प्रत्याशी पर मामला दर्ज

राजगढ़। मध्य प्रदेश के गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक व आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता मीणा सहित 12 लोगों के खिलाफ कई आरोप लगे हैं. राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के लालपुरिया गांव के मोड़ पर भाजपा समर्थकों का रास्ता रोककर मारपीट व भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने से रोकने सहित गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण के आरोप लगे हैं. जिस पर सुठालिया व चाचौड़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

आप प्रत्याशी व समर्थकों ने किया ओवरटेक: दरअसल, चाचौड़ा थाना क्षेत्र में फरियादी पहलवान सिंह ने अपने 3 से 4 साथियों के साथ सुठालिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. कहा गया है मैं व मेरे साथ भीमा सिंह सोलंकी, अनिल मीना, लखन मीना, सुरेन्द्र मीना मेरी बोलेरो चाचौड़ा विधानसभा चुनाव की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीणा का उकावद, मधूसूदनगढ़ से प्रचार-प्रसार कर वापस आ रहे थे कि, तभी मेरी गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने ओवर टेक कर दिया और मोड़ के पास रोक दिया. जिसके बाद मनोज कार से उतरकर बोला की ममता दीदी और रघुवीर सिंह आ रहे हैं, तुमसे बात करेंगे.

बीजेपी नेताओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट: हमने जल्दी जाने की बात कही तो मेरी कार के आगे कार खड़ी कर दी. वो लोग आए और गाली-गलौज करने लगे. साथ ही मारपीट करने लगे. रघुवीर सिंह मीना ने कहा कि "मारो इनको मारो, इनको प्रचार करना है मैं बताता हूं. फिर लालू, रामू, रामू शर्मा उतरे उन्होंने भी हमे लात घूसों से मारना शुरू कर दिया. मारपीट में कई साथियों को मामूली चोट भी आई. साथ ही धमकी दी कि अगर तुमने थाने जाकर रिपोर्ट की व बीजेपी का प्रचार किया तो जान से मार देंगे.

मामले में जारी है जांच: मामले में सुठालिया थाना प्रभारी अनिल राय ने कहा कि,फरियादी ने अपने अन्य साथियों के साथ चाचौड़ा से आप प्रत्याशी ममता मीणा व उनके साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है. जिस पर आरोपी रघुवीर सिंह, ममता बाई, मनोज आकाश, रामू,भारत सिंह, रामू शर्मा, समंदर सिंह श्याम, जीतू और पप्पू के विरुद्ध धारा 341,294,323,506 व 34 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया है. व मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गिरफ्तारी किसी की नहीं की गई है.

प्रशासन का बयान

दूसरा मामला चाचोड़ा में दर्ज: वहीं दूसरा मामला गुना जिले के चाचौड़ा थाने में दर्ज किया गया है. जिसमें आप प्रत्याशी ममता मीणा व उनके साथियों पर आरोप है कि,उन्होंने फरियादी के एक साथी का चाचौड़ा थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर उसका अपहरण किया है. मामले में चाचौड़ा एसडीओपी दिव्या राजावत का कहना है कि,पहलवान मीणा नामक फरियादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है कि,उसके एक साथी को उक्त आरोपियों द्वारा अपहरण करके ले जाया गया. जिसमें एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

यहां पढ़ें...

आरोपों को आप ने बताया निराधार: साथ ही उन्होंने बताया कि, जिस युवक के अपहरण का आरोप लगाया गया था. उसने अपने पिता के साथ बीनागंज चौकी पर मौजूद होकर अपने बयान दर्ज कराए. पुलिस को बताया कि, उसका अपहरण नहीं किया गया है. युवक द्वारा दिए गए बयानों को तथ्यों में शामिल करके विवेचना की जा रही है. एफआईआर की खबर सुनकर चौकी पहुंची आप प्रत्याशी ममता मीणा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि,मुझे मीडिया के माध्यम से ही अपने व अपने परिवार के लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर की जानकारी लगी है. जो कि निराधार है और ये झूठा षडयंत्र रचकर मुझे फंसाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए है.

आप प्रत्याशी पर मामला दर्ज

राजगढ़। मध्य प्रदेश के गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक व आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता मीणा सहित 12 लोगों के खिलाफ कई आरोप लगे हैं. राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के लालपुरिया गांव के मोड़ पर भाजपा समर्थकों का रास्ता रोककर मारपीट व भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने से रोकने सहित गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण के आरोप लगे हैं. जिस पर सुठालिया व चाचौड़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

आप प्रत्याशी व समर्थकों ने किया ओवरटेक: दरअसल, चाचौड़ा थाना क्षेत्र में फरियादी पहलवान सिंह ने अपने 3 से 4 साथियों के साथ सुठालिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. कहा गया है मैं व मेरे साथ भीमा सिंह सोलंकी, अनिल मीना, लखन मीना, सुरेन्द्र मीना मेरी बोलेरो चाचौड़ा विधानसभा चुनाव की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीणा का उकावद, मधूसूदनगढ़ से प्रचार-प्रसार कर वापस आ रहे थे कि, तभी मेरी गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने ओवर टेक कर दिया और मोड़ के पास रोक दिया. जिसके बाद मनोज कार से उतरकर बोला की ममता दीदी और रघुवीर सिंह आ रहे हैं, तुमसे बात करेंगे.

बीजेपी नेताओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट: हमने जल्दी जाने की बात कही तो मेरी कार के आगे कार खड़ी कर दी. वो लोग आए और गाली-गलौज करने लगे. साथ ही मारपीट करने लगे. रघुवीर सिंह मीना ने कहा कि "मारो इनको मारो, इनको प्रचार करना है मैं बताता हूं. फिर लालू, रामू, रामू शर्मा उतरे उन्होंने भी हमे लात घूसों से मारना शुरू कर दिया. मारपीट में कई साथियों को मामूली चोट भी आई. साथ ही धमकी दी कि अगर तुमने थाने जाकर रिपोर्ट की व बीजेपी का प्रचार किया तो जान से मार देंगे.

मामले में जारी है जांच: मामले में सुठालिया थाना प्रभारी अनिल राय ने कहा कि,फरियादी ने अपने अन्य साथियों के साथ चाचौड़ा से आप प्रत्याशी ममता मीणा व उनके साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है. जिस पर आरोपी रघुवीर सिंह, ममता बाई, मनोज आकाश, रामू,भारत सिंह, रामू शर्मा, समंदर सिंह श्याम, जीतू और पप्पू के विरुद्ध धारा 341,294,323,506 व 34 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया है. व मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गिरफ्तारी किसी की नहीं की गई है.

प्रशासन का बयान

दूसरा मामला चाचोड़ा में दर्ज: वहीं दूसरा मामला गुना जिले के चाचौड़ा थाने में दर्ज किया गया है. जिसमें आप प्रत्याशी ममता मीणा व उनके साथियों पर आरोप है कि,उन्होंने फरियादी के एक साथी का चाचौड़ा थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर उसका अपहरण किया है. मामले में चाचौड़ा एसडीओपी दिव्या राजावत का कहना है कि,पहलवान मीणा नामक फरियादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है कि,उसके एक साथी को उक्त आरोपियों द्वारा अपहरण करके ले जाया गया. जिसमें एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

यहां पढ़ें...

आरोपों को आप ने बताया निराधार: साथ ही उन्होंने बताया कि, जिस युवक के अपहरण का आरोप लगाया गया था. उसने अपने पिता के साथ बीनागंज चौकी पर मौजूद होकर अपने बयान दर्ज कराए. पुलिस को बताया कि, उसका अपहरण नहीं किया गया है. युवक द्वारा दिए गए बयानों को तथ्यों में शामिल करके विवेचना की जा रही है. एफआईआर की खबर सुनकर चौकी पहुंची आप प्रत्याशी ममता मीणा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि,मुझे मीडिया के माध्यम से ही अपने व अपने परिवार के लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर की जानकारी लगी है. जो कि निराधार है और ये झूठा षडयंत्र रचकर मुझे फंसाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.