राजगढ़। जिले में लगातार किसान यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं. बुआई का वक्त निकला जा रहा है लेकिन किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है. खाद नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हाईवे जाम कर दिया. जिसकी वजह से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रदर्शनकारी किसानों ने यूरिया की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है.
राजगढ़ में किसान यूरिया खाद नहीं मिलने से फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. गेहूं समेत तमाम फसलों की बुआई का वक्त निकला जा रहा है. लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. जिन किसानों को यूरिया मिल भी रही है उनको भी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध नहीं हो रही है.
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि घंटों बैठने के बाद भी उन्हें यूरिया मिल पा रही है, किसानों ने आरोप लगाया कि जामखोरी चल रही है, जिसके चलते किल्लत आ रही है. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे तहसीलदार राकेश खजुरिया ने किसानों को समझाइश लेकर मामला शांत करवाया.