राजगढ़। जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गादिया में जिला पंचायत सीईओ आशीष सागवान निरीक्षण करने पहुंचे. सीईओ सागवान ने पंचायत भवन में किसी व्यक्ति का निजी समान रखने, ग्राम पंचायत भवन को निर्देशानुसार क्रियाशील बनाने का कार्य नहीं करने और प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन कार्यों में कम प्रगति के कारण पंचायत सचिव चंदुलाल देवड़ा को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें, सीईओ सागवान ने गांव में देवलिया बाई के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने हितग्राही की मौत होने के बाद भी वारिस के नाम से आवास की राशि जारी नहीं करने के मामले में पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
सीईओ ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास के 26 हितग्राहियों को पहली किश्त दिये जाने के 45 दिन बाद भी दूसरी किश्त नहीं दी जाने के कारण नरसिंहगढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना ब्लॉक समन्वयक कृष्णा अग्रवाल को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं.
सीईओ सागवान ने ग्राम पंचायत गादिया में हितेशी कूप औक मनरेगा से प्रस्तावित खेत सड़क के स्थल का निरीक्षण किया. समय सीमा में मनरेगा के लेबर बजट अनुसार लोगों को रोजगार देने एवं खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के आधार सीडिंग कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए गए.