ETV Bharat / state

'सेम-फ्री राजगढ़' के तहत जिला कलेक्टर ने लिया कुपोषित बच्ची को गोद, कई अधिकारी कर रहे उठा रहे बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी

राजगढ़ में कुपोषण को दूर करने और ऐसे बच्चों को सुपोषण की और बढ़ाने की दिशा में कलेक्टर निधि निवेदिता ने जिले के महिला बाल विकास द्वारा चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए सेम फ्री राजगढ़ अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष नवाचार पहल पर कई अधिकारी अपना दायित्व निभा रहे हैं.

सेम फ्री राजगढ़
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 2:15 AM IST

राजगढ़। राजगढ़ में चल रही सैम फ़्री योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा रहा है वही कलेक्टर ने 2 वर्षीय बच्ची को गोद लिया है.जहां कुपोषण से मुक्त कराने के लिया संकल्प लिया जाऐगा और कलेक्टर द्वारा उसका भरण पोषण किया जाऐगा.

सेम फ्री राजगढ़


वही गम्भीर कुपोषित बच्चों को गोद लेकर पोषित होने तक उनकी विशेष देखभाल का विशेष अभियान राजगढ़ जिले में चलाया जा रहा है,इ स गंभीर कुपोषित बच्चों को अधिकारी, समाजसेवी, पुलिस और एनजीओ भी गोद ले रहे हैं,यह सब‘सेम-फ्री राजगढ़‘‘ अभियान यानि सीवर एक्यूज्ड माल न्यूट्रीशन फ्री (कुपोषण से मुक्त राजगढ़) के तहत किया जा रहा है.


वही कुपोषण से राजगढ़ जिले को मुक्त करने के लिऐ संकल्पना लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता ने बच्ची को गोद लिया और अतिकुपोषण से सुपोषित करने के लिऐ अभिनव पहल को सार्थक करते हुये कलेक्टर ने अपने वाहन में बैठाकर राजगढ़ के एनआरसी में भर्ती कराया ,जहां उसके उपचार, उसकी देखभाल और खानपान का जिम्मा खुद लिया.

राजगढ़। राजगढ़ में चल रही सैम फ़्री योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा रहा है वही कलेक्टर ने 2 वर्षीय बच्ची को गोद लिया है.जहां कुपोषण से मुक्त कराने के लिया संकल्प लिया जाऐगा और कलेक्टर द्वारा उसका भरण पोषण किया जाऐगा.

सेम फ्री राजगढ़


वही गम्भीर कुपोषित बच्चों को गोद लेकर पोषित होने तक उनकी विशेष देखभाल का विशेष अभियान राजगढ़ जिले में चलाया जा रहा है,इ स गंभीर कुपोषित बच्चों को अधिकारी, समाजसेवी, पुलिस और एनजीओ भी गोद ले रहे हैं,यह सब‘सेम-फ्री राजगढ़‘‘ अभियान यानि सीवर एक्यूज्ड माल न्यूट्रीशन फ्री (कुपोषण से मुक्त राजगढ़) के तहत किया जा रहा है.


वही कुपोषण से राजगढ़ जिले को मुक्त करने के लिऐ संकल्पना लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता ने बच्ची को गोद लिया और अतिकुपोषण से सुपोषित करने के लिऐ अभिनव पहल को सार्थक करते हुये कलेक्टर ने अपने वाहन में बैठाकर राजगढ़ के एनआरसी में भर्ती कराया ,जहां उसके उपचार, उसकी देखभाल और खानपान का जिम्मा खुद लिया.

Intro:जिले में चल रही सैम फ़्री योजना के अंतर्गत कलेक्टर ने ली एक 2 वर्षीय प्रिया को गोद, कुपोषण से मुक्त कराने का लिया संकल्प और कलेक्टर द्वारा किया जाएगा उसका भरण पोषण

वही गम्भीर कुपोषित बच्चों को गोद लेकर पोषित होने तक उनकी विशेष देखभाल का विशेष अभियान राजगढ़ जिले में चलाया जा रहा है,इस गंभीर कुपोषित बच्चों को अधिकारी, समाजसेवी, पुलिस और एनजीओ भी गोद ले रहे हैं,यह सब ‘‘सेम-फ्री राजगढ़‘‘ अभियान यानि सीवर एक्यूज्ड माल न्यूट्रीशन फ्री राजगढ़ (कुपोषण से मुक्त राजगढ़) के तहत किया जा रहा है।

Body:वही कुपोषण से राजगढ़ जिले को मुक्त करने की संकल्पना लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता ने आज धनवासकलां राजगढ़ में 02 वर्ष की बालिका प्रिया को उन्होंने गोद लिया , अतिकुपोषण से सुपोषित करने की इस अभिनव पहल को सार्थक करते हुये कलेक्टर ने उसे अपने वाहन में बैठाकर राजगढ़ के एनआरसी में भर्ती कराया ,जहाँ उसके उपचार, उसकी देखभाल और खानपान का जिम्मा खुद लिया।

         Conclusion:इस अभिनव की पहल सेम-फ्री राजगढ़ केम्पेन जिसमें कुपोषण को दूर करने और ऐसे बच्चों को सुपोषण की और बढ़ाने की दिशा में कलेक्टर निधि निवेदिता ने जिले के महिला बाल विकास द्वारा चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए सेम फ्री राजगढ़ अभियान चलाया है। कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य करने के लिए सेम फ्री राजगढ़ केम्पेन चलाने की इस विशेष नवाचार पहल पर कई अधिकारी भी अपना दायित्व निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कलेकटर की इस नवाचार पहल से कुपोषण से जिले कुपोषण ही मुक्त किया जा सकेगा।


बाइट -

निधि निवेदिता राजगढ़ कलेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.