राजगढ़। राजगढ़ में चल रही सैम फ़्री योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा रहा है वही कलेक्टर ने 2 वर्षीय बच्ची को गोद लिया है.जहां कुपोषण से मुक्त कराने के लिया संकल्प लिया जाऐगा और कलेक्टर द्वारा उसका भरण पोषण किया जाऐगा.
वही गम्भीर कुपोषित बच्चों को गोद लेकर पोषित होने तक उनकी विशेष देखभाल का विशेष अभियान राजगढ़ जिले में चलाया जा रहा है,इ स गंभीर कुपोषित बच्चों को अधिकारी, समाजसेवी, पुलिस और एनजीओ भी गोद ले रहे हैं,यह सब‘सेम-फ्री राजगढ़‘‘ अभियान यानि सीवर एक्यूज्ड माल न्यूट्रीशन फ्री (कुपोषण से मुक्त राजगढ़) के तहत किया जा रहा है.
वही कुपोषण से राजगढ़ जिले को मुक्त करने के लिऐ संकल्पना लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता ने बच्ची को गोद लिया और अतिकुपोषण से सुपोषित करने के लिऐ अभिनव पहल को सार्थक करते हुये कलेक्टर ने अपने वाहन में बैठाकर राजगढ़ के एनआरसी में भर्ती कराया ,जहां उसके उपचार, उसकी देखभाल और खानपान का जिम्मा खुद लिया.