राजगढ़। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ब्यावरा विधायक गोवर्धन सिंह दांगी की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. अब तक उनका इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. लगातार उनकी तबीयत में गिरावट देखी जा रही थी और उनकी तबीयत बिगड़ने पर आज उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है. उन्हें दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
देशभर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में भी लगातार बढ़ रही है और 950 के पार पहुंच गई है. कोरोनावायरस की चपेट में आम आदमी के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियां और सभी बड़ी हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं. राजगढ़ में अब तक 956 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 772 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं और 169 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.