राजगढ़। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पूरे देश को अपनी जद में ले लिया है. देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके मद्देनजर अब देशभर में कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जा रही है. कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में देश के साथ-साथ ही एमपी का राजगढ़ जिला भी प्रभावित हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखने हुए सोमवार को जिलाधिकारी ने धारा 144 के अंतर्गत कई पाबंदियां लगा दी हैं.
सीमाएं सील, आवाजाही जारी, ईटीवी भारत का रियलिटी टेस्ट
- जिले में सामने आ रहे कोविड-19 के 20 से अधिक मरीज
जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि अब यहां कोरोना संक्रमण के रोजाना औसतन 20 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. तेजी से फैल रहे इस संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जिले में कई आदेश जारी किए हैं.
1. जिले में अब शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों और शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे.
2. जिले में जिम, स्विमिंग पूल और सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे.
3. जिले में मृत्यु भोज कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे.
4. जिले में होटल-रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित किया गया है.
5. बंद हॉल में आयोजित कार्यक्रमों में 50% हाल की क्षमता सम्मिलित हो सकेंगे.
6. जिले में समस्त सामाजिक और धार्मिक त्योहारों में निकलने वाले जुलूस, मेले सार्वजनिक नहीं आयोजित होंगे.
- नियमों का पालन न करने पर जुर्माना
जिलाधिकारी ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों को लेकर कहा कि इनका पालन नहीं करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी.