राजगढ़। ब्यावरा में हुई घटना के बाद सियासत गर्माई हुई है. 22 जनवरी को बीजेपी के बड़े नेता दोषियों पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए ब्यावरा में एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचेंगे. विजयवर्गीय के दौरे पर निशाना साधते हुए एक कांग्रेस नेता ने उन्हें प्रदेश का सबसे बड़ा गुंडा बता दिया.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री चंदर सिंह सोंधिया ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय राजगढ़ का माहौल खराब करने आ रहे हैं. विजयवर्गीय मारो, पीटो ,काटो की राह पर चलते हैं. राजगढ़ में भी बीजेपी के विधायक भी गुंडे हैं. उन पर तो टाडा का मामला भी दर्ज हो चुका है,
शिवराज सिंह चौहान पर भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह भांजे, बेटे, बेटियां की बात करते हैं. लेकिन दूसरी तरफ बेटियों के साथ ही मारपीट की जाती है. जिसकों गलत नहीं कहते. राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा और राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता भी तो किसी की बेटी है. उनके साथ जो व्यवहार किया गया है उसे गलत क्यों नहीं कह रहे. बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन हम राजगढ़ का माहौल खराब नहीं होने देंगे.