राजगढ़। आगामी 15 अप्रैल से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य खरीदी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर नीरज सिंह ने बुधवार को नरसिंहगढ़, शोभागपुरा गिलाखेड़ी कुरावर समेत अन्य खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया.
मार्केटिंग सोसायटी की मंडी और सोभागपुरा स्थित उपार्जन केंद्र पहुंचे कलेक्टर ने खरीदी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कोरोना संकट को देखते हुए उन्होंने खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए.