राजगढ़। जिला चिकित्सालय के कोविड ICU वार्ड में रिसाव के चलते पानी भर गया था, जिसे लेकर कलक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही पूरे ममाले की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर पेश करने के आदेश भी दिए हैं.
![Case of disturbances in ICU ward](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11812514_shahi.jpg)
24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश
कलेक्टर ने पूरे मामले में 3 सदस्यी समिति गठित की है, समिति में अपर कलेक्टर जिला राजगढ़, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राजगढ़ और कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (पी.आई.यू.) राजगढ़ समिति में शामिल किए गए हैं. समिति जिला चिकित्सालय के कोविड आई.सी.यू. वार्ड में हुए पानी के रिसाव से संबंधित सभी तथ्यों की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करनी होगी.
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में चक्रवात के कारण आई बारिश के वजह से छत से पानी टपकने लगा था, जबकि इस वार्ड का निर्माण पिछले साल ही किया गया था. इसकी शुरुआत इस वर्ष की गई थी, लेकिन यहां इसके निर्माण में लापरवाही दिखाई देती है, जिसके कारण ही इतनी जल्दी आईसीयू वार्ड में पहली बारिश में ही छत से पानी टपकने लगा.
कोविड केयर सेटरों के बेहतर प्रबंधन के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, राजगढ़ और जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों जिला राजगढ़ को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी कोविड सेंटर की जांच करें, और जहां मरम्मत की जरुरत है, वहां मरम्मत कराएं.