राजगढ़। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. भारत में भी कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर भारत सरकार चिंतित है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाई का भी वितरण किया गया.
आयुष विभाग के होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भोला सूर्यवंशी बताते हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के रूप में ये होम्योपैथिक दवाई दी जा रही है, ताकि कोरोना वायरस ना फैल सके. वहीं इस दवाई में जहां वयस्क व्यक्ति को 3 दिनों तक खाली पेट सुबह 6 गोली लेनी होती है, वहीं बच्चों को खाली पेट 4 गोली लेने की जरूरत है. इस दवाई से काफी हद तक कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
आयुष विभाग के डॉ उमेश नागर बताते हैं कि आयुष विभाग द्वारा तीन प्रोग्राम रखे गए हैं, जिसमें लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा सके और उन्हें दवाई दी जा सके, इसके अलावा कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
- भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें.
- नियमित तौर पर हाथ धोएं, दिन में कई बार हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं.
- लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें.
- नाक, मुंह और आंखों को बार-बार नहीं छुएं.
- छींकते वक्त टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
- बुखार और खांसी-जुकाम को हल्के में नहीं लें.
- मोबाइल की स्क्रीन को साफ रखें.