राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के बाद अब प्रशासन ने मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई शुरू कर दी है.मंगलवार को प्रशासनिक अमला शांतिधाम मार्ग पहुंचा, जहां अतिक्रमण को चिंहित करते हुए प्रशासन ने शीघ्र अतिक्रमण तोड़ने की बात कही है. वहीं 40 फीट अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश पर नागरिकों ने आपत्ति जताई. हालांकि प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाए जाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि जिलेभर में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है.
बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण मुहिम चलाई थी. जिसके चलते बलबटपुरा, महादेवी वर्मा मार्ग, मुय बाजार सहित कई जगहो पर अतिक्रमण को चिंहित करते हुए उसे तोड़ने की कार्रवाई की थी. सिर्फ दस महीने बाद इन स्थानों पर पहले जैसी हालत बन गए हैं. वहीं अतिक्रमण हटाने के साथ ही महादेवी वर्मा मार्ग पर सड़क को चौड़ा करने का दावा किया गया था, लेकिन वो सड़क भी अधूरी पड़ी हुई है.