ETV Bharat / state

नरसिंहगढ़ में प्रशासन ने शुरु की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई - Administrative staff in Narsingarh

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में मंगलवार को प्रशासनिक अमला शहर के शांतिधाम मार्ग पहुंचा, जहां अतिक्रमण को चिंहित करते हुए जल्द ही अतिक्रमण तोड़ने की बात कही.

Encroachment action started in Narsinghgarh
नरसिंहगढ़ में शुरु हुई अतिक्रमण कि कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:09 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के बाद अब प्रशासन ने मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई शुरू कर दी है.मंगलवार को प्रशासनिक अमला शांतिधाम मार्ग पहुंचा, जहां अतिक्रमण को चिंहित करते हुए प्रशासन ने शीघ्र अतिक्रमण तोड़ने की बात कही है. वहीं 40 फीट अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश पर नागरिकों ने आपत्ति जताई. हालांकि प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाए जाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि जिलेभर में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है.

नरसिंहगढ़ में शुरु हुई अतिक्रमण कि कार्रवाई


बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण मुहिम चलाई थी. जिसके चलते बलबटपुरा, महादेवी वर्मा मार्ग, मुय बाजार सहित कई जगहो पर अतिक्रमण को चिंहित करते हुए उसे तोड़ने की कार्रवाई की थी. सिर्फ दस महीने बाद इन स्थानों पर पहले जैसी हालत बन गए हैं. वहीं अतिक्रमण हटाने के साथ ही महादेवी वर्मा मार्ग पर सड़क को चौड़ा करने का दावा किया गया था, लेकिन वो सड़क भी अधूरी पड़ी हुई है.

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के बाद अब प्रशासन ने मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई शुरू कर दी है.मंगलवार को प्रशासनिक अमला शांतिधाम मार्ग पहुंचा, जहां अतिक्रमण को चिंहित करते हुए प्रशासन ने शीघ्र अतिक्रमण तोड़ने की बात कही है. वहीं 40 फीट अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश पर नागरिकों ने आपत्ति जताई. हालांकि प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाए जाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि जिलेभर में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है.

नरसिंहगढ़ में शुरु हुई अतिक्रमण कि कार्रवाई


बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण मुहिम चलाई थी. जिसके चलते बलबटपुरा, महादेवी वर्मा मार्ग, मुय बाजार सहित कई जगहो पर अतिक्रमण को चिंहित करते हुए उसे तोड़ने की कार्रवाई की थी. सिर्फ दस महीने बाद इन स्थानों पर पहले जैसी हालत बन गए हैं. वहीं अतिक्रमण हटाने के साथ ही महादेवी वर्मा मार्ग पर सड़क को चौड़ा करने का दावा किया गया था, लेकिन वो सड़क भी अधूरी पड़ी हुई है.

Intro:प्रशासन ने मुक्ति धाम रोड का अतिक्रमण हटवाया
नरसिंहगढ़ -
शहर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के बाद अब प्रशासन ने मुय मार्गो पर हो रह्वहे अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार को प्रशासनिक अमला शांतिधाम मार्ग पहुंचा जहां अतिक्रमण को चिंहित करते हुए प्रशासन ने शीघ्र अतिक्रमण तोड़े जाने की बात कही। इस दौरान ४० फि ट अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश पर नागरिको ने अपऽी आपत्ति भी दर्ष करह्वाई । हालांकि प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाए जाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में प्रशासन अतिक्रमण हटाने कार्रवाई कर रह्वहा है ।
बिना पर््ानिंग हटवाया अतिक्रमण, दोबारा पहले जेसे हालात -
इसी वर्ष फ रह्ववरी माह में प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण मुहीम चलाई थी, इस दौरान बलबटपुरा, महादेवी वर्मा मार्ग, मुय बाजार सहित कई जगहो पर अतिक्रमण को चिंहित करते हुए उसे तोडऩे की कार्रवाई की थी। लेकिन दस माह बाद ही इन स्ॢानो पर पहले जेसे हालात निर्मित हो गए है। दरअसल, अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन की कोई पर््ानिंग नही रह्वहती इस वजह से दोबारा पहले जेसे हालात निर्मित हो जाते है। अतिक्रमण हटाने के साथ ही महादेवी वर्मा मार्ग पर सड़क को चोड़ा करने का दावा किया गया था, लेकिन वह सड़क भी अधूरी पड़ी हुई है। चंपी मार्ग पर सीडीएस कंपऽी से इतना घटिया निर्माण करह्वाया था कि वह चार माह में पूरी तरह उखड़ चुका है। र्बवटपुरा में चिंहित करने के बाद कई ने अपऽे अतिक्रमण हटाये और कई लोगो के अतिक्रमण छूट गए। हालांकि बाद में प्रशासन ने यहां झांक कर भी नही देखा ।
Body:शहर की व्øवस्थाओ में भी सुधार की जरूरत -
अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रशासन को शहर की बिगड़ी व्øवस्थाओ को सुधारने पर भी ध्øान देना चाहिए। वर्तमान में शहर की जर्षर हालत के कारण सड़को पर धूल ही धूल नजर आ रह्वही है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्øान नही रखा जा रह्वहा है जिस वजह से शासन के करह्वोड़ो रूपए पानी में बहते नजर आ रह्वहे है। आम नागरिको का कहना है कि अतिक्रमण के बाद प्रशासन को आगामी व्øवस्थाओ पर गंभीरता से काम करना चाहिए। जिससे शहर की व्øवस्थाऐ बरकरार रह्वहे।
Conclusion:बाईट - सिद्धार्थ जैन एसडीएम नरसिंहगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.