ETV Bharat / state

प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम, अवैध गुमटियों को तोड़ा - Narsinghgarh

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की महीम चला रहा है. इसके चलते कई अवैध सब्जी के ठेलों के हटाकर दूसरी जगह शिफ्त करवाया गया. साथ ही अवैध गुमटियों को भी हटाया गया

Anti-encroachment campaign
नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण विरोधी मुहीम
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 1:54 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी है. इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी में रास्तों पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को हटवाकर उन्हें मंडी चबूतरो पर जगह दी गई. वहीं अवैध गुमटियों को भी हटाकर वहां फल विक्रेताओं को जगह दी गई है. इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा ने बीच सड़क पर एक भी ठेला संचालित नहीं होने दिए जाने की बात कही. इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिक सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा.

नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण विरोधी मुहीम

पक्के निर्माणों पर भी चलेगी जेसीबी
शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य हिस्सों में अब प्रशासन अतिक्रमणकारियों के पक्के निर्माणों को भी तोडऩे की योजना तैयार कर रहा है. तहसीलदार राजन शर्मा ने बताया कि बाजार से हाथ ठेले सहित बाहर निकली दुकानों का अतिक्रमण हटाने के बाद अब पक्के निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी है. इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी में रास्तों पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को हटवाकर उन्हें मंडी चबूतरो पर जगह दी गई. वहीं अवैध गुमटियों को भी हटाकर वहां फल विक्रेताओं को जगह दी गई है. इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा ने बीच सड़क पर एक भी ठेला संचालित नहीं होने दिए जाने की बात कही. इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिक सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा.

नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण विरोधी मुहीम

पक्के निर्माणों पर भी चलेगी जेसीबी
शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य हिस्सों में अब प्रशासन अतिक्रमणकारियों के पक्के निर्माणों को भी तोडऩे की योजना तैयार कर रहा है. तहसीलदार राजन शर्मा ने बताया कि बाजार से हाथ ठेले सहित बाहर निकली दुकानों का अतिक्रमण हटाने के बाद अब पक्के निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Intro:प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहीम..
अवैद्य गुमठियो को तोड़ा, पुरानी सब्जी मंडी में फ ल विक्रेताओ को दी जगह
नरसिंहगढ़ -
शहर में प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहीम जारी रही। इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी में रास्तो पर बैठे सब्जी विक्रेताओ को हटवाकर उन्हे मंडी चबुतरो पर जगह दी गई। वही अवैद्य गुमठियो को भी जेसीबी से धराशही कर वहां फ ल विक्रेताओ को जगह दी गई। प्रशासन ने कुछ हाथ ठेला फ ल विक्रेताओ को बस स्टेंड तो बाकी को सब्जी मंडी में शिफट कराया है। वही नेहरू पार्क के आसपास सड़क किनारे लगे गुड़ ठेले वालो ओर गुमठी संचालको को अंबेडकर प्रतिमा के पिछले हिस्से में जगह दी गई है। इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा ने बीच सड़क पर एक भी ठेला संचालित नही होने दिए जाने की बात कही। कार्रवाई के दौरान नपा सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद था।
अवैद्य रूप से गुमठी रखकर वसूल रहे थे किराया -
देखने में आया कि मंडी में अवैद्य रूप से गुमठी रख कई दुकानदार सब्जी विक्रेताओ से किराया वसूल रहे थे। जबकि इन लोगो की बाजार में भी दुकाने संचालित हो रही है। कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि ये गुमठी संचालक नगरपालिका को भी किराया नही देते थे। ऐसे में प्रशासन ने अवैद्य किराया वसूली को लेकर गुमठी संचालको को सत हिदायते देते हुए इन गुमठियों को तोड़ दिया। ज्ञात रहे कि शहर में गुमठी रख अवैद्य अतिक्रमण की आड़ में किराये वसूलने का धंधा चल रहा है। जिसको लेकर अब प्रशासन सत है।
Body:पक्के निर्माणो पर भी चलेगी जेसीबी -
नगर के मुय बाजार, बस स्टेंड सहित अन्य हिस्सो में अब प्रशासन अतिक्रमणकारियो के पक्के निर्माणो को भी तोडऩे की योजना तैयार कर रहा है। जानकारी के अनुसार मुय बाजार में दुकानो के आगे आम लोगो के लिए बरामदे, गेलरी का निर्माण किया गया था। लेकिन दुकानदारो ने दुकाने के आगे पक्का निर्माण करते हुए अपना शटर लगवा लिया है। तहसीलदार राजन शर्मा ने बताया कि बाजार से हाथ ठेले सहित बाहर निकली दुकानो का अतिक्रमण हटाने के बाद अब पक्के निर्माणो को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Conclusion:बाईट - राजन शर्मा तहसीलदार नरसिंहगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.