राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी है. इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी में रास्तों पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को हटवाकर उन्हें मंडी चबूतरो पर जगह दी गई. वहीं अवैध गुमटियों को भी हटाकर वहां फल विक्रेताओं को जगह दी गई है. इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा ने बीच सड़क पर एक भी ठेला संचालित नहीं होने दिए जाने की बात कही. इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिक सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा.
पक्के निर्माणों पर भी चलेगी जेसीबी
शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य हिस्सों में अब प्रशासन अतिक्रमणकारियों के पक्के निर्माणों को भी तोडऩे की योजना तैयार कर रहा है. तहसीलदार राजन शर्मा ने बताया कि बाजार से हाथ ठेले सहित बाहर निकली दुकानों का अतिक्रमण हटाने के बाद अब पक्के निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.