राजगढ़। शहर में चल रहे गैस पाइप लाइन बिछाने के काम में हो रही खुदाई के दौरान अचानक हादसा हो गया, जिसमें तान लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
बताया जा रहा लंबे समय से खुजनेर रोड से होते हुए गैस पाइप लाइन डालने का कार्य जारी है. शनिवार को सेंट्रल स्कूल व न्यायालय के सामने वीआईपी रोड की पैवर्स से लगी दीवार से सटाकर करीब 5-6 फिट गहरी नाली खोदी जा रही थी, जिस जगह नाली खोदी गई वह बिल्कुल दीवार से सटी होने के कारण अचानक धसक गई, जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे तीन मजदूर आ गए.
ये हैं घायल मजदूर
- बल्लभ प्रजापति उम्र 65 वर्ष, निवासी संकट मोचन कालोनी राजगढ़
- छगन मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी कोठरीकला नरसिंहगढ़
- अशोक मालवीय उम्र 22 वर्ष निवासी कोठरीकला नरसिंहगढ़
हादसे में खुदाई का काम करने वाले तीन मजदूरों के शरीर का आधा हिस्सा दब गया था, जिन्हें करीब एक घंटे की मशक्कत करते हुए जेसीबी से मटेरियल हटाकर बाहर निकाला गया. बाद में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत ठीक बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं.