राजगढ़। जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर ट्रैक्स और ऑटो की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. 2 लोगों की हालत गंभीर है. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ट्रैक्स और ऑटो की भिड़ंत, 5 की मौत
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रुप से जख्मी हैं. बताया जा रहा है कि हादसा बड़े पुल और किशनगढ़ कोठी के पास हुआ. जहां ट्रैक्स और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई. ऑटो ब्यावरा की तरफ से आ रहा था और ट्रैक्स राजगढ़ की ओर से आ रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्स काफी स्पीड से आ रही थी. तभी संतुलन बिगड़ने के कारण वो ऑटो से भिड़ गई. दुर्घटना में ऑटो में सवार 7 सवारियों में से 5 की ऑन द स्पॉट यानि मौके पर ही मौत हो गई और 2 सवारियों का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है
ऑटो में थी क्षमता से ज्यादा सवारियां
जिले में ओवरलोडिंग की समस्या के कारण कई बार हादसे हुए हैं . इस हादसे का कारण भी कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है. ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारियां थी. जिससे हादसे में इतने लोगों की मौत होगी. मामले की जांच जारी है. दुर्घटना के असली कारणों की पता किया जा रहा है.