राजगढ़। जिले में जहां लगातार कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है. लगातार इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं यहां कल भी 33 नए मरीज जिले के विभिन्न इलाकों में पाया गए थे. वहीं आज फिर 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज जिले के विभिन्न हिस्सों से सामने आए हैं.
आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमित ब्यावरा और जीरापुर में 11 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 3 मरीज राजगढ़ क्षेत्र से तो पांच नरसिंहगढ़ क्षेत्र से है. वहीं पांच केस खिलचीपुर क्षेत्र से और 3 मरीज सारंगपुर और 2 पचोर से पाए गए है.कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. एक्टिव केसेस की संख्या भी अब लगातार जिले में बढ़ने लगी है, वहीं जहां जिले में अभी तक एक्टिव केस की संख्या 200 के नीचे रही थी. लेकिन 40 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही जिले के एक्टिव संक्रमित वाले मरीजों की संख्या 222 पहुंच गई है. 13 लोगों के स्वास्थ्य होने के बाद उनको डिस्चार्ज किया गया है.
जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है और इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या अब 659 पहुंच चुकी है. वहीं अभी तक 9,862 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. अभी 8,974 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और जिले में अभी 222 कोरोना एक्टिव केस जिले के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. 425 लोग स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.