राजगढ़। जिले में प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है जिसमें, आयुक्त के दिए गए आदेश की अवहेलना की जा रही है. आयुक्त ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर समस्त उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के अतरिक्त प्रभार से तुरंत मुक्त किए जाने के निर्देश दिये थे जिनका पालन नहीं किया जा रहा है.
आयुक्त ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से और ओपन स्कूल के कार्य से मुक्त करना था. लेकिन जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही आदेश का पालन किया. पिछले चार महीने से जारी आदेश को अमलीजामा नहीं पहनाया गया और अब तक प्रभार से मुक्त नहीं किया गया है और इस सत्र में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती दिखाई दे रही है.
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम मालवीय का कहना है कि उनके पास उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य होने के साथ-साथ उनके पास राजगढ़ तहसील के बीईओ का प्रभार भी है, वहीं इस वजह से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य का काम वे ठीक से नहीं कर पा रहे हैं और इससे उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षण से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
वहीं जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने कहा कि पहले आदेश दिया गया था, लेकिन पर्सनल मैटर और हेल्थ इश्यू के कारण अधिकारियों ने ज्वाइन नहीं किया, वहीं इस मामले में सोमवार तक नया आदेश जारी कर दिया जाएगा.