रायसेन। कोरोना महामारी को मात देने के लिए कई नेता भी सकारात्मक सोच के साथ अहम कदम उठा रहे हैं. जिला में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र भाजपा युवा नेता मुदित शेजवार आजकल कोरोना की इस महामारी से जंग लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने ऑक्सीजन की 12 मशीनें रायसेन कलेक्टर को सौंपी. पिछले साल भी उन्होंने कई गरीबों की मदद कर राशन वितरण सहित नगद राशि भी शासन को सौंपी थी.
कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का मंत्र
भाजपा युवा नेता मुदित शेजवार जनता के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं. आएं दिन वे रायसेन जिले के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से फेसबुक लाइव के माध्यम से जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और ग्रामीणों को जागरूक होने का मंत्र बता रहे हैं। अपने एक फेसबुक लाइव में मुदित शेजवार ने कहा कि "यह महामारी पहले बड़े शहरों में अपना विकराल रूप दिखा रही थी और अब धीरे-धीरे छोटे शहरों सहित गांवों में भी फैल रही है। आप लोगों को बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है और इस विपत्ति के समय में एकजुट होकर ग्रामीण जन एक-दूसरे की मदद करें, हम सबको कोरोना महामारी को हराना है. मास्क का उपयोग करें, 2 गज दूरी का पालन करें"।
ग्रामीण से कोरोना गाइडलाइन को पालन करने की अपील
युवा नेता मुदित शेजवार ने कहा कि आप लोग ग्रामीण क्षेत्र की सीमा जोकि शहरी क्षेत्र से मार्ग लगे हुए हैं उनको पूर्णतया प्रतिबंधित कर दें, बाहरी आदमी को प्रवेश ना दें,ताकि संक्रमण फैल सके अब आप लोग पूर्ण रूप से जागरूक हो जाएं, गांव में चौपाले लगाकर बैठे नहीं, क्योंकि यह संक्रमण अब हर जगह फैल रहा है। आप लोग इसका पालन करेंगे तभी गांव सुरक्षित रह सकेंगे, धीरे-धीरे हम देख रहे हैं कि कई लोगों ने अपनी जान भी इसमें गवा दी है और अब कई लोग स्वस्थ भी होकर घर पहुंच रहे हैं लेकिन हमें इसको समझने की जरूरत है, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, गरीब लोगों की भी मदद करें क्योंकि पूरे शहरों सहित जिलों में लॉकडाउन की स्थिति देखी जा रही है जिससे जैसी भी मदद हो अपने लोगों की मदद अवश्य करें।
कर्फ्यूः प्रशासन ने दुकान की सील, बेवजह घूमने वालों से लगवाई उठक-बैठक
अपनी एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने विगत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मदद मांगी थी वहीं मेरे कई मित्रों, सहयोगियों के द्वारा इसमें मदद भी मिली है. हम भी आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं लेकिन अपनी सुरक्षा आपको स्वयं करनी होगी। मैं आप लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से विनम्र अपील करना चाहता हूं कि अब आप संभल जाएं और देर नहीं करना है. युवा नेता ने कहा कि अगर हमने देर कर दी तो इसका खामियाजा हमारे परिवार जनों सहित ग्रामीणों को भी भुगतना होगा। हम देख रहे हैं कि इस समय गेहूं की ग्रामीण क्षेत्रों में तुलाई का कार्य चल रहा है मेरा उन लोगों से भी विनम्र अनुरोध है कि जो किसान अपनी फसल को तुलवां रहे हैं वह भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपना कार्य करें।