रायसेन। बेगमगंज के जमुनिया गोंडाखोह में नवविवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले ही 14 जून को युवक की शादी हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
बेगमगंज के जमुनिया गोंडाखोह निवासी 21 वर्षीय युवक हेमराज लोधी ने छोले के पेड़ से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर बेगमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बेगमगंज भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जमुनिया गोंडाखोह में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
बता दें कि युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.