रायसेन। जिले के उदयपुरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम अंडिया के निवासियों ने तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के तहत शासन द्वारा वितरित किए जाने वाले राशन में गुणवत्ता की काफी कमी है.
वितरण के तहत जो 10 किलो चावल दिया जा रहा है. बहुत निम्न स्तर का है यह गरीबों के साथ क्रूर मजाक है और यह चावल खाने योग्य भी नहीं है. ज्ञापन के साथ स्थानीय लोग चावल भी लेकर आए थे.
स्थानीय तहसीलदार को ग्रामीणों ने बताया की तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए गरीबों के साथ होने वाले इस क्रूर मजाक को रोका जाए और उन्हें अच्छे स्तर का राशन वितरित किया जाए. जिससे वह इसे खा सकें.