ETV Bharat / state

नर्मदा परिक्रमा पर निकला US रिटर्न इंजीनियर लॉकडाउन में फंसा, गुफा में बनाया अपना ठिकाना - लॉकडाउन

अमेरिका से नर्मदा परिक्रमा करने मध्यप्रदेश आया एक इंजीनियर लॉकडाउन के चलते जंगल में फंस गया. जिसके बाद वह एक गुफा में रहने लगा. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर गुफा से निकाला.

US return engineer trapped in cave due to lockdown
नर्मदा परिक्रमा पर निकला US रिटर्न इंजीनियर लॉकडाउन में फंसा
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:33 AM IST

रायसेन। नर्मदा परिक्रमा पर निकला अमेरिका रिटर्न एक इंजीनियर लॉकडाउन में फंस गया, तो उन्होंने जंगल की एक गुफा को अपना ठिकाना बना लिया. वह कई दिनों से गुफा में रह रहे थे. चरवाहों ने इंजीनियर को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को इंजीनियर के पास से कुछ कपड़े और महाभारत की किताब मिली हैं. उसने खुद का नाम वीरू उर्फ वीरेंद्र सिंह डोंगरा बताया और वो नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले थे.

वीरेंद्र सिंह डोंगरा रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाले उदयपुरा के रामखिरिया जंगल की गुफा में रह रहे थे. जब पास के गांव के कुछ चरवाहे वहां मवेशी चराने के लिए गए, तो उनकी नजर वीरू पर पड़ी. उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और वीरू को रेस्क्यू कर गुफा से निकाला गया. वीरेंद्र सिंह डोंगरा ने पुलिस को बताया कि, वह नवी मुंबई का रहने वाले हैं. पुलिस को उन्होंने अपनी बहन का नंबर दिया. पुलिस ने उस नंबर पर फोन कर बात की तो उसकी बहन नीतू से बात हुई, जो हैदराबाद में रहती हैं. बताया गया कि, वीरेंद्र का भाई और पिता विजय सिंह मुंबई में रहते हैं. वीरू अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, वो तीन महीने पहले ही मुंबई लौटे थे. इसके पिता रिटायर्ड कर्नल हैं, कोड़ा देवरी गांव में शशिभूषण सिंह तोमर के घर रुके हुए थे और 8 मार्च को वीरू नर्मदा की परिक्रमा के लिए निकले, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन हो गया तो वह जंगल की गुफा में रहने लगे.

रायसेन। नर्मदा परिक्रमा पर निकला अमेरिका रिटर्न एक इंजीनियर लॉकडाउन में फंस गया, तो उन्होंने जंगल की एक गुफा को अपना ठिकाना बना लिया. वह कई दिनों से गुफा में रह रहे थे. चरवाहों ने इंजीनियर को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को इंजीनियर के पास से कुछ कपड़े और महाभारत की किताब मिली हैं. उसने खुद का नाम वीरू उर्फ वीरेंद्र सिंह डोंगरा बताया और वो नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले थे.

वीरेंद्र सिंह डोंगरा रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाले उदयपुरा के रामखिरिया जंगल की गुफा में रह रहे थे. जब पास के गांव के कुछ चरवाहे वहां मवेशी चराने के लिए गए, तो उनकी नजर वीरू पर पड़ी. उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और वीरू को रेस्क्यू कर गुफा से निकाला गया. वीरेंद्र सिंह डोंगरा ने पुलिस को बताया कि, वह नवी मुंबई का रहने वाले हैं. पुलिस को उन्होंने अपनी बहन का नंबर दिया. पुलिस ने उस नंबर पर फोन कर बात की तो उसकी बहन नीतू से बात हुई, जो हैदराबाद में रहती हैं. बताया गया कि, वीरेंद्र का भाई और पिता विजय सिंह मुंबई में रहते हैं. वीरू अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, वो तीन महीने पहले ही मुंबई लौटे थे. इसके पिता रिटायर्ड कर्नल हैं, कोड़ा देवरी गांव में शशिभूषण सिंह तोमर के घर रुके हुए थे और 8 मार्च को वीरू नर्मदा की परिक्रमा के लिए निकले, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन हो गया तो वह जंगल की गुफा में रहने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.