ETV Bharat / state

महाराष्ट में फंसे मजदूरों ने प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार, देखें वीडियो

author img

By

Published : May 6, 2020, 3:54 PM IST

देश में महामारी के चलते लाॅकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे रायसेन के 4 मजदूरों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल ये मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हैं, इसलिए वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Calling for help from the state government
प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार

रायसेन। देश में महामारी के चलते लाॅकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे रायसेन के 4 मजदूरों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल ये मजदूर दूसरे राज्य में फंस जाने पर वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बता दें कि ये वो कामगार हैं जो रोजाना कमाई करके अपना पेट भरते हैं. लेकिन इन दिन लॉकडाउन में इन्हें काम मिल नहीं रहा है, जिसके चलते इन लोगों की आर्थिक हालत खराब हो चुका है. और ये अब भोजन के संकट से जूझ रहे हैं.

प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार

प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार

दरअसल ये 4 मजदूर रायसेन से रोजगार के लिए महाराष्ट्र के पुणे शहर चेल गए थे. जोकि लॉकडाउन में फंस गए हैं. इनके पास अब ना तो पैसे हैं और न ही अब घर लौटने का कोई सहारा है, मजदूरों के मुताबिक ये 20 मार्च को पुणे पहुंचे थे और इसके कुछ ही दिन बाद लॉकडाउन चालू हो गया था. इसलिए जो पैसे घर से लेकर भी गए थे. वो सब खत्म हो चुके हैं. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर इन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के कारण सभी मजदूर अपने घर वापस नहीं आ पा रहें हैं. ऐसे में ये लोग सरकार पर उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं.

रायसेन। देश में महामारी के चलते लाॅकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे रायसेन के 4 मजदूरों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल ये मजदूर दूसरे राज्य में फंस जाने पर वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बता दें कि ये वो कामगार हैं जो रोजाना कमाई करके अपना पेट भरते हैं. लेकिन इन दिन लॉकडाउन में इन्हें काम मिल नहीं रहा है, जिसके चलते इन लोगों की आर्थिक हालत खराब हो चुका है. और ये अब भोजन के संकट से जूझ रहे हैं.

प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार

प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार

दरअसल ये 4 मजदूर रायसेन से रोजगार के लिए महाराष्ट्र के पुणे शहर चेल गए थे. जोकि लॉकडाउन में फंस गए हैं. इनके पास अब ना तो पैसे हैं और न ही अब घर लौटने का कोई सहारा है, मजदूरों के मुताबिक ये 20 मार्च को पुणे पहुंचे थे और इसके कुछ ही दिन बाद लॉकडाउन चालू हो गया था. इसलिए जो पैसे घर से लेकर भी गए थे. वो सब खत्म हो चुके हैं. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर इन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के कारण सभी मजदूर अपने घर वापस नहीं आ पा रहें हैं. ऐसे में ये लोग सरकार पर उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.