रायसेन। प्रदेश के अन्य जिलों समेत रायसेन में सोमवार को वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) का आगाज हुआ है. रायसेन जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन सोमवार को 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए दीवानगंज में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.
मंदिर और मस्जिद से हुई अपील
कोरोना को हराने के लिए मंदिर और मस्जिद से वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया. दीवानगंज की जामा मस्जिद और इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर से माइक के माध्यम से अनाउंस कर वैक्सीन लगवाने की अपील की गई. इसका नतीजा ये निकला कि आज वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन सेंटरों पर लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. भारी भीड़ में लोग कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाने पहुंचे.
साइकिल पर सवार होकर निकले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
तिलक और फूल माला से किया स्वागत
वैक्सीन लगवाने को लेकर सुबह से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. प्रशासनिक अमले ने सुबह से ही लोगों के घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया था. धर्मगुरुओं ने भी लोगों से अपील की थी. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोगों का क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर लोगों का स्वागत किया गया.