रायसेन। राजधानी भोपाल और मंडीदीप की सीमा पर स्थित कलियासोत नदी पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बारिश के दौरान एक चलती कार में आग लग गई. कार से आग की लपटें उठते ही कार सवार निकलकर बाहर खड़े हो गए. इसके बाद कुछ ही पलों में पूरी कार आग की लपटों से घिर गई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार सवार उतरने में अगर थोड़ी सी भी देर कर देते तो खुद को बचाना मुश्किल हो जाता. गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ.
ये भी पढ़े- MP by Election 2020: शिवराज-महाराज और तोमर की तिकड़ी फिर ग्वालियर अंचल में दिखाएगी दमखम
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से कार जल चुकी थी. इस हादसे के बाद कलियासोत नदी पुल पर यातायात बंद हो गया, जिसके चलते पुल के दोनों तरफ जाम के हालात बन गए. वहीं पुलिस बारिश के बीच जाम खुलवाने के लिए देर रात मशक्कत करती रही.