ETV Bharat / state

सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे पर थमे पहिये, जिले में दर्ज हुई 63 इंच बारिश

लगातार हो रही भारी बारिश से रायसेन जिले से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 44 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:32 PM IST

भारी बारिश से थमे वाहनों के पहिये

रायसेन। लगातार हो रही बारिश से तेदोंनी नदी के पुल पर पांच फीट पानी ऊपर आ जाने की वजह से सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे बंद हो गया है, वहीं शहर में जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और दोपहर से सिलवानी का उदयपुरा से सड़क संपर्क टूट गया है.

भारी बारिश से थमे वाहनों के पहिये

बीती रात से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार की सुबह आठ बजे तक जिले में 63 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. बारिश ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, फसलों को बहुत नुकसान हुआ है.
स्टेट हाईवे 44 पर बारिश की वजह से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, हालांकि प्रशासन ने लोगों से उफनती हुई नदी पार न करने की अपील की है.

रायसेन। लगातार हो रही बारिश से तेदोंनी नदी के पुल पर पांच फीट पानी ऊपर आ जाने की वजह से सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे बंद हो गया है, वहीं शहर में जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और दोपहर से सिलवानी का उदयपुरा से सड़क संपर्क टूट गया है.

भारी बारिश से थमे वाहनों के पहिये

बीती रात से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार की सुबह आठ बजे तक जिले में 63 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. बारिश ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, फसलों को बहुत नुकसान हुआ है.
स्टेट हाईवे 44 पर बारिश की वजह से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, हालांकि प्रशासन ने लोगों से उफनती हुई नदी पार न करने की अपील की है.

Intro:लगातार हो रही बारिष से सिलवानी - उदयपुरा मार्ग बंद
तेंदोनी नदी के पुल पर आया पांच फिट पानी।
सिलवानी ,लगातार हो रही बारिष से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया
है। नदीनाले उफान पर आ गए है। उदयपुरा मार्ग पर स्थित तेदोंनी नदी के पुल
पर करीब 5 फिट पानी आ जाने से दोपहर दो बजे से सिलवानी- का उदयपुरा से
सड़क संपर्क बंद है।
बीती रात से ही लगातार बारिष का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह आठ बजे
तक 63 इंच बारिष दर्ज की जा चुकी है। लगातार हो रही बारिष ने पुराने सारे
रिकार्ड घ्वस्त कर दिए है। हो रही बारिष से धान सहित अन्य फसलों के खेत
लबालब हो गए है।
तेंदोनी नदी के उफान पर आने तथा पुल पर पांच फिट पानी आने से सिलवानी-
उदयपुरा मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद हो जाने से दोनो तरफ बाहनो की
लंबी लंबी लाइ्न लग गई है।Body:लगातार हो रही बारिष से सिलवानी - उदयपुरा मार्ग बंद
तेंदोनी नदी के पुल पर आया पांच फिट पानी।
सिलवानी ,लगातार हो रही बारिष से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया
है। नदीनाले उफान पर आ गए है। उदयपुरा मार्ग पर स्थित तेदोंनी नदी के पुल
पर करीब 5 फिट पानी आ जाने से दोपहर दो बजे से सिलवानी- का उदयपुरा से
सड़क संपर्क बंद है।
बीती रात से ही लगातार बारिष का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह आठ बजे
तक 63 इंच बारिष दर्ज की जा चुकी है। लगातार हो रही बारिष ने पुराने सारे
रिकार्ड घ्वस्त कर दिए है। हो रही बारिष से धान सहित अन्य फसलों के खेत
लबालब हो गए है।
तेंदोनी नदी के उफान पर आने तथा पुल पर पांच फिट पानी आने से सिलवानी-
उदयपुरा मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद हो जाने से दोनो तरफ बाहनो की
लंबी लंबी लाइ्रन लग गई है। स्टेट हाईवे 44 होने के कारण दिन रात हीबाहनो
की आवाजाही जारी रहती है। लेकिन मार्ग बंद हो जाने से बाहन चालको सहित
अन्य लोगों को भी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रषासन के
द्वारा उफनती हुई नदी का पानी पुल पर होने की स्थ्सिति में पुल पार ना
किए जाने का आग्रह किया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.