रायसेन। पूरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए चौथे चरण का लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है. वहीं रायसेन जिले के सिलवानी तहसील में लॉकडाउन के बावजूद स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है. लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे परेशान प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है. सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने कहा कि, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन के बावजदू भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने में काफी हद तक लापरवाही बरत कर रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने शाम 7:00 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को आने जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी.
जो लोग बिना मास्क के पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन की अपील के बाद भी लोगलॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है, जिन्हें सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने समझाइश देते हुए कहा कि, नियमों का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.