रायसेन(Raisen)। सिलवानी तहसील क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी रामबाबू लोधी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट की रकम भी बरामद कर ली है. जमुनिया के महावीर सेल्स एंड सर्विस पेट्रोल पंप पर शनिवार रात लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
ये थी लूट की कहानी
आरोपी कर्मचारी ने बताया था कि शनिवार देर रात पेट्रोल पंप की दीवार फांदकर चार बदमाश आए थे. बदमाशों ने उसे दबोच लिया और पैसों के बारे में पूछा. जिसके बाद करीब एक लाख दस हजार रुपए लूट कर हाथ-पैर बांध दिए और टॉयलेट में बंद कर चले गए. लूट की सूचना कर्मचारी राम बाबू ने ही पुलिस को दी थी.
पूछताछ में आरोपियों ने उगला सच
लूट की सूचना पर सिलवानी पुलिस और एसडीओपी पीएन गोयल पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारी फरियादी रामबाबू लोधी की रिपोर्ट पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने भी निरीक्षण किया. उन्होंने पेट्रोल पंप मालिक जितेंद्र जैन और कर्मचारियों से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को कर्मचारियों की कहानी पर शक हुआ तो दोबारा पूछने पर उन लोगों ने सच उगल दिया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
रामबाबू ने बताया कि साथी गोलू लोधी और दुर्गा प्रसाद लोधी निवासी सोडरपुर के साथ मिलकर पेट्रोल पंप के पैसे निकाले और खेत में छिपा दिया, जिसके बाद दुर्गा प्रसाद से हाथ-पैर बंधवाकर पेट्रोल पंप की टॉयलेट में बंद हो गए. दुर्गा प्रसाद बाहर से टॉयलेट का दरवाजा बंद कर चला गया. सुबह जब ग्राहक आये, तब उसने आवाज लगाई, जिसके बाद मैनेजर अरविंद मिश्रा को बुलाया गया. फिर पुलिस को सूचना दी गई.
Raisen News: पौधारोपण में हुई धांधली को छुपाने में लगा वन विभाग
लूट की रकम बरामद, सरगना फरार
इस मामले में रामबाबू और गोलू लोधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही चोरी की रकम एक लाख दस हजार रुपए भी आरोपियों से बरामद कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी दुर्गा प्रसाद लोधी की तलाश जारी है. जिसने लूट की साजिश रची थी. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला और एसडीओपी पीएन गोयल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने फर्जी लूट की कहानी का पर्दाफाश कर दिया.